रानीगंज। छंदायन म्यूज़िक अकादमी की ओर से शनिवार को रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में भव्य शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं तबला के महान कलाकार उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को पुष्पांजलि देकर श्रद्धा ज्ञापन किया गया ।इस संगीत महोत्सव में देश के कई प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी कला को प्रस्तुत किया । कोलकाता से संजय दे ने अपनी सुरमयी गायन कला से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,जबकि कोलकाता के पिनाक भट्टाचार्य ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संतूर वादन से संगीत प्रेमियों को आकर्षित किया। वही स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया गया है। रानीगंज के राज बाध्याकर और नील कर ने तबला की जुगलबंदी में शानदार प्रदर्शन किया। दुर्गापुर के सौमित्राजीत चटर्जी ने तबला संगत किया, जबकि कोलकाता के नेताई चक्रवर्ती ने अपनी तबला प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं, दुर्गापुर के समरेन्द्रनाथ मिश्रा ने अपने हारमोनियम वादन से इस आयोजन में एक अलग रंग दिखया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,समेत विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे।
इस दौरान सिद्धार्थ कर्मकार ने कहा कि यह महोत्सव शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को बढ़ावा देने और महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा अवसर मिला।उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान ये कार्यक्रम धारावाहिक रूप से नहीं चल पाया, हालांकि इस कल्चर को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए प्रयास जारी है। इस दिन संतुर वादक ने अपनी संतुर संगीत से सभी दर्शकों का मन मोह लिया, इसके साथ साथ संजय दे ने भोकल संगीत ने दर्शकों का मन जीता।