रानीगंज। गुरुवार को बांग्ला पोक्खो की तरफ से रानीगंज बोरो टू में एक ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन के जरिए संगठन की तरफ से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जितने भी बंगाली महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं उनके रखरखाव और सौंदर्यीकरण की मांग की गई । इनका कहना था कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बंगाली महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई है लेकिन उचित देखभाल और रखरखाव के अभाव में इन महापुरुषों की मूर्तियां नष्ट हो रही हैं उन्होंने रानीगंज बोरो टू अधिकारियों से इन मूर्तियों के रखरखाव की मांग की इस मौके पर बांग्ला पोख्खो की तरफ से सचिव दीपायन मुखर्जी जिला कमेटी सदस्य बाप्पादित्य चक्रवर्ती हिलोल चटर्जी सुमन घोष पप्पू घोष सौरव मंडल काजल दासगुप्ता प्रदीप माझी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे