रानीगंज। रानीगंज के शिशुबागान स्थित रोबिन सेन स्टेडियम में गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के प्रयासों से रानीगंज थाना के द्वारा एक नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता के आयोजन में रानीगंज रैफ्रिज एसोसिएशन का भी पूर्ण सहयोग रहा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने गुब्बारा उड़ाकर और सभी टीमों के कप्तानों से हाथ मिला का उनका परिचय लिया।उनके अलावा डीसीपी सेंट्रल डॉ कुलदीप एसएस डीसीपी अभिषेक गुप्ता एसीपी तथागत पांडे सहित रानीगंज थाना के प्रभारी सही तमाम पुलिस अधिकारी गण उपस्थित थे इस प्रतियोगिता का नाम रानीगंज चैलेंज कप 2022 रखा गया है।जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं यह नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता 26 तारीख तक चलेगी 26 जून को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच की शुरुआत बांसड़ा एसी और श्याम सेल फुटबॉल अकैडमी के बीच खेला गया।उद्घाटन समारोह के दौरान रानीगंज के प्रख्यात पैरा ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी राजा मगोत्रा को भी सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि राजा मगोत्रा ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है वही रेफरी एसोसिएशन द्वारा भी सभी आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया दरअसल बीते कुछ समय से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट लोगों से जनसंपर्क बनाने के लिए लगातार सामाजिक कार्यों में खुद को संलिप्त करती आ रही है इसी के तहत बीते 1 महीने से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है अब आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है इसी क्रम में इस नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता रानीगंज चैलेंज कप 2022 का आयोजन किया गया है।