जामुड़िया। जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से न्यू केंदा मोड़ स्तिथ ब्लॉक कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस नेता स्वर्गीय मुकुल बनर्जी की छठवीं स्मरण सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान स्वर्गीय मुकुल बनर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।स्मरण सभा के दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल बनर्जी की आकस्मिक निधन से पार्टी को अभूतपूर्व क्षति हुई है।उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने में काफी योगदान दिया है।वही तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लिए मुकुल बनर्जी द्वारा किए गए कार्य तथा योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।स्मरण सभा के दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,आईएनटीटीयूसी नेता संदीप सिन्हा,कृषक नेता लालटू काजी,तृणमूल कांग्रेस नेता बुधन रूईदास,संदीप बनर्जी,बापी राय,स्वर्गीय मुकुल बनर्जी के पुत्र युवा नेता प्रसेनजीत बनर्जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।