जामुड़िया।जामुड़िया के केंदा ग्राम पंचायत अंतर्गत केंदा फुटबॉल मैदान प्रांगण में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता स्वर्गीय मुकुल बनर्जी के छठवें मृत्यु वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।स्वर्गीय मुकुल बनर्जी स्मृति रक्षा कमिटी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।वही रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्वर्गीय मुकुल बनर्जी की पत्नी पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्या पुतुल बनर्जी द्वारा प्रथम रक्तदाता को बैच पहनाकर किया गया।रक्तदान शिविर के दौरान कुल 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्त संग्रह आसनसोल जिला बल्ड बैंक के चिकित्सकों द्वारा किया गया।रक्तदान शिविर के दौरान जिला परिषद सदस्या पुतुल बनर्जी,जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग,केंदा अंचल अधक्ष्य बीजू बनर्जी,जयंतो बनर्जी,प्रसेनजीत बनर्जी,सुभाशीष चक्रवर्ती आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।