बारुईपुर में शादी के प्रस्ताव से इनकार करने पर कॉलेज छात्रा का अपहरण और मारपीट

 

कोलकाता, 18 फरवरी । पश्चिम बंगाल के बारुईपुर में एक कॉलेज छात्रा के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि जब छात्रा ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो गुस्से में आरोपित ने उसे अगवा कर जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, छात्रा को तेजाब हमले की धमकी भी दी गई। यह सनसनीखेज मामला सोमवार को बारुईपुर थाना क्षेत्र के बेदबेरिया इलाके में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंगलवार को एक बयान में पुलिस ने बताया है कि बेदबेरिया की रहने वाली यह छात्रा बारुईपुर के चंपाहाटी स्थित सुशील कर कॉलेज में पढ़ती है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले शाश्वत बैद्य नामक युवक लंबे समय से उसे परेशान कर रखा था और शादी का प्रस्ताव भी दिया था। जब छात्रा ने साफ मना कर दिया, तो आरोपी गुस्से से आगबबूला हो गया।

सोमवार को छात्रा परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली, तभी रामकृष्ण पल्ली इलाके के तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती स्कूटी पर बिठाया और गौड़दह इलाके में ले गए। वहां छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे तेजाब हमले की धमकी भी दी गई। शाम को आरोपित उसे घर के पास फेंककर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने घायल अवस्था में छात्रा को बारुईपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।

छात्रा और उसके परिवार में इस घटना के बाद से दहशत है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसे धमकी दी है कि अगर वह दोबारा परीक्षा देने कॉलेज गई, तो उसे गोली मार दी जाएगी। परिवारवालों का कहना है कि आरोपित लंबे समय से छात्रा को धमका रहा था और रास्ते में पीछा भी करता था। सोमवार को भी वह कॉलेज के बाहर उसका इंतजार कर रहा था और फिर इस घटना को अंजाम दिया।

इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ पड़ोसियों का कहना है कि शाश्वत बैद्य और छात्रा के बीच पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन शादी की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। जब छात्रा ने शादी से इनकार कर दिया, तो शाश्वत ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पीड़िता के परिवारवालों ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

छात्रा के परिजनों ने बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?