पुरुलिया : बलरामपुर के लालीमती गर्ल्स स्कूल की छात्रा अंजली सोरेन अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद सोमवार को प्रथम दिन एम्बुलेंस में अपनी माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा देने आई। अंजली सोरेन के सड़क दुर्घटना में दोनों पैर टूट गए हैं। छात्रा अपनी शारीरिक विकलांगता, पैर में स्टील की छड़ बंधे होने के बावजूद माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा में वह बैठी। परीक्षा केंद्र चण्डीतला शिक्षा निकेतन में है।
अंजली का कहना है कि वह अपनी इच्छानुसार माध्यमिक विद्यालय की परीक्षाएं देगी। खबर प्रशासन तक पहुंची। वह चंडीतला शिक्षा निकेतन स्कूल में एक अलग कमरे में परीक्षा दे रही है। अस्पताल प्राधिकारियों ने उसे एक आरामदायक बिस्तर और मेज उपलब्ध कराई है ताकि वह उचित ढंग से परीक्षा दे सकें।
बीते 21 दिसंबर को वह ट्यूशन पढ़कर अपने मामा के घर लौट रही थी तभी बलरामपुर के चौकबाजार इलाके में एक मालवाहक ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे वह अभी-अभी नरक के द्वार से लौटी है। उसका दाहिना पैर पूरी तरह से घायल हो गया था।
पैरों पर गहरे घाव हो गए! परीक्षा देने की कोई उम्मीद नहीं थी। फिर भी, अपनी अदम्य इच्छा शक्ति से उसने असंभव को संभव कर दिखाया। हालांकि, यह कहने की जरूरत नहीं है कि बलरामपुर प्रशासन ने अंजलि की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अंजलि की जिद, इस घटना में समाज को एक कदम आगे ले जाएगी।