आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से विभूतियों और प्रतिभाओं को बंग गौरव आइकन अवार्ड्स 2025 से विभूषित किया गया।शहर के होटल ज्योति इंटरनेशनल के प्रेक्षागृह में आयोजित इस सम्मान समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ।शुभश्री भुई ने गणेश वंदना पर आधारित नृत्य पेश किया।इसके बाद मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज और संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह की शुरुआत की।स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं और विभूतियों का उत्साहवर्धन उन्हें एक नई ऊर्जा देता है।उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय संगठन की सोच और लक्ष्य को बेहतर बताया।चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्था हर स्तर पर कार्य कर रही है।आम लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक कर रही है।हमारा मिशन है कि विश्व का हर व्यक्ति मानव अधिकारों के प्रति जागरूक हो।इस मौके पर बतौर विशेष अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर कालीमुल हक और अभिनेत्री एनी सेन ने भी अपनी बातें रखीं।सोशल एक्टिविस्ट संहिता बोस,डांस टीचर मंदिरा पॉल चौधरी,अभिनेत्री एनी सेन,स्पोर्ट्स मैन रंजीत राम दे,एजुकेशनल रिफॉर्मर डॉक्टर निराकार परिदा,सोशल एक्टिविस्ट शोभा पांडे,फोटोग्राफर चंदन कुंडू,शिक्षक जय साहा,सोशल वर्कर तृप्ति दास,शुभम कुमार शर्मा,काजी मोहम्मद रफीक,मोहम्मद समीर,सामाजिक संस्था युवा सैनिक संघ तथा होटल ज्योति इंटरनेशनल को बंग गौरव आइकन अवार्ड से नवाजा गया।अभिषेक दास को जिला अध्यक्ष, दीपांजना दे कुंडू को जिला अध्यक्ष,विमेंस विंग तथा अमित सिंह को सिटी कन्वेनर के तौर पर जिम्मेदारी दी गई।उपस्थित थे संस्था के जिला उपाध्यक्ष कौशिक रॉय चौधरी,प्रियव्रत सरकार, हरे राम प्रसाद,सिटी अध्यक्ष,दुर्गापुर कौशिक रॉय चौधरी,,जामताड़ा जिला अध्यक्ष गौतम ठाकुर, विशु मंडल,सतबीर सिंह आदि।मंच संचालन दीपांविता बनर्जी ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ।