कुल्टी। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 66 के पार्षद अशोक पासवान के नेतृत्व मे माध्यमिक के छात्र छात्राओं के लिए एस बी एस टी सी बस सेवा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा केंद्र तक जाने तथा वहां से परीक्षा समाप्त कर आने के लिए आरंभ किया गया है। यह सेवा पार्षद द्वारा प्रत्येक वर्ष माध्यमिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाता है । इसके पूर्व उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें फूल, पेन चॉकलेट, पानी का बोतल आदि प्रदान किया । इस संबंध में पार्षद अशोक पासवान ने कहा की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी ना हो, इसे देखते हुए यह सेवा कार्य आरंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इन बसों के माध्यम से डीसरगढ़ स्थित परीक्षा केंद्र मे परीक्षा देने वाले वार्ड नंबर 66, 67, 68 और 70 के छात्र-छात्राएं जा रहे है । अशोक पासवान ने सभी परीक्षार्थियों की सफलता की बधाई भी दी।