आसनसोल । ट्रेड एक्सपो कार्यक्रम का उद्घाटन आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव सोमात्मानंद महाराज द्वारा किया गया। आयोजन पर कैट के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला, नेशनल रीजनल ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी , सिद्धि जैन, पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष कुमार एम. अजमेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन शाह, उपाध्यक्ष पवन जाजोड़िया, आशीष अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संयुक्त सचिव निखिलेश उपाध्याय सहित अन्य जिलों के और भी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेशनल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के अनुसार देश के कुल राजस्व का 42 फीसदी हिस्सा व्यापारियों से जाता है। व्यापारी वर्ग ही देश की ट्रेडिंग और अर्थव्यवस्था मजबूत करेगी। आयोजन में 62 स्टॉल देश की प्रसिद्ध कम्पनियों द्वारा लगाया गया है जिसके तहत व्यापार से सीधे जुड़ाव, आय में प्रचुर वृद्धि और रोजगार का भरपूर अवसर मिला ।
सुभाष अग्रवाला के अनुसार कैट में 40 हजार से अधिक एसोसिएट हैं और इसमें 8 करोड़ से अधिक प्रतिनिधि शमिल हैं। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से ट्रेडर्स अपने उत्पादों को शामिल कर रहे हैं। कैट लगातार व्यवसायियों और रोजगार को कैसे आगे और उन्नत बनाए जाए, इसपर लगातार काम कर रही है। अभी तक कैट के कार्यों का सकारात्मक परिणाम दिखा है। सोशल मीडिया जैसे वाट्स ऐप और फेसबुक को मेटा के साथ जोड़ा गया है जो कि सुखबर है और मेटा अपना व्यवसाय देश में लगभग 10 लाख व्यापारियों को निःशुल्क प्रदान करेगी। इसके कारण सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
अग्रवाला ने यह भी बताया कि शुक्रवार को सेमिनार में व्हाट्स ऐप से व्यापार पर मेटा वाले व्हाट्स ऐप पर व्यापार करने के तरीके बताए। इसमें दोपहर 12 से 1:30 बजे तक मेटा के अधिकारी मौजूद रहकर व्यापार की जानकारी दी ।प्रसिद्ध साइबर एक्सपर्ट संदीप सेनगुप्ता द्वारा तीन से पांच बजे तक साइबर सुरक्षा पर जानकारी दी। जीएसटी दोस्त पर बातचीत का कार्यक्रम रखा गया।