कोलकाता । जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. को पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किये जाने पर जैन समाज में हर्ष की लहर है । श्री आत्म बल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट, कोलकाता के ट्रस्टी महेन्द्र डागा, मुल्तानचंद सुराणा, विनीत दुगड़ ने बताया पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी महाराज साहेब के मार्गदर्शन में संचालित भगवान महावीर हॉस्पिटल, लछुआड़ के गत 19 वर्षों के सेवा कार्य को देखते हुए बिहार सरकार ने सन 2023 में नेत्र ज्योति प्रदाता उपाधि से सम्मानित किया । हॉस्पिटल में नेत्र चिकित्सा में विशिष्ट उपलब्धि के दृष्टिकोण से अब तक मोतियाबिंद के 40 हजार से अधिक निःशुल्क ऑपरेशन किये जा चुके हैं । हजारों जरुरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, महिलाओं को रोजगार के लिये सिलाई विभाग एवं कम्प्युटर शिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है । सेवा-शिक्षा – स्वावलंबन के अन्तर्गत विविध सेवामूलक कार्यक्रमों के लिये कार्यकर्ता कर्तव्य निष्ठा से समर्पित हैं । श्री आत्म बल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट, कोलकाता के अध्यक्ष कमलसिंह रामपुरिया, उपाध्यक्ष सुन्दरलाल दुगड़, सचिव महेन्द्र डागा, कोषाध्यक्ष मुल्तानचंद सुराणा, ट्रस्टी आर. सुभाष चंद बाफना, आर. शांतिलाल चोरड़िया, प्रसन्न चन्द जैन, देवेन्द्र कोचर, विनीत दुगड़, हॉस्पिटल प्रबन्धक अनिल कुमार पाठक एवम् जैन समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी महाराज साहेब को पद्मश्री से अलंकृत किये जाने पर आचार्य श्री का अभिनन्दन किया एवम् बिहार तथा भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया ।