
चापदानी एडु केयर सोसायटी की ओर से लीचूबगान मोड़ पर एक भव्य शैक्षणिक समारोह आयोजित किया गया।मंच पर चापदानी विधानसभा के विधायक माननीय श्री अरिन्दम गुईं प्रधान अतिथि के रूप में,माननीया काउन्सलर श्रीमती प्रियंका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में तथा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन माननीय श्री विनय कुमार जी ने अध्यक्ष के रूप में आसनों को सुशोभित किया। इनके अतिरिक्त वरिष्ठ अध्यापक व कवि श्री रणजीत भारती, काउन्सलर माननीय सूरज गुप्ता, काउन्सलर जनाब ज़ाकिर हुसैन साहब तथा निवर्तमान काउन्सलर श्री बिक्रम गुप्ता जी उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने माध्यमिक परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर अपने- अपने संबोधनों से उपस्थित छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
अंत में माध्यमिक परीक्षा देने वाले हिन्दी,बांग्ला और उर्दू के परीक्षार्थियों को पठन-पाठन की सामग्रियां निःशुल्क वितरित की गईं।
समारोह का सफल संचालन अवसरप्राप्त शिक्षक श्री महेन्द्र दास ने किया। सोसायटी प्रमुख श्री सचिन कुमार साव ,श्री सूरज प्रसाद एवं श्री सत्यनारायण प्रसाद सहित कई साथियों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ।
