
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय कवि संगम की त्रैमासिक पत्रिका ‘राष्ट्र स्वर’ का लोकार्पण एवं काव्य आवृत्ति
कोलकाता, 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की मध्य कोलकाता इकाई ने बड़ा बाज़ार लाइब्रेरी के आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार में अपना वार्षिक जिला अधिवेशन, संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में बड़े ही भव्य रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लाइब्रेरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जयगोपाल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, प्रांतीय सह महामंत्री बलवंत सिंह गौतम एवं प्रांतीय मंत्री व मीडिया प्रमुख देवेश मिश्र ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए|

कार्यक्रम का प्रारम्भ जिला महामंत्री स्वागता बसु के स्वागत भाषण एवं जिला मंत्री आलोक चौधरी द्वारा डॉ० गिरिधर राय रचित सरस्वती वन्दना के साथ हुआ| कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम सत्र में स्वागता बसु के कुशल संचालन में सभी अतिथियों एवं मध्य कोलकाता के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की त्रैमासिक पत्रिका ‘राष्ट्र स्वर’ के आठवें अंक का लोकार्पण मुख्य अतिथि जय गोपाल गुप्ता एवं अन्य उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। प्रांतीय सह महामंत्री बलवंत सिंह गौतम ने अपने वक्तव्य में गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्र स्वर पत्रिका के आठवें अंक के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

दूसरे सत्र में जिला मंत्री मौसमी प्रसाद के संचालन में सभी रचनाधर्मियों ने संस्था के ही किसी दूसरे रचनाधर्मी की कविता की आवृत्ति उस रचना के सृष्टा के समक्ष ही प्रस्तुत कर, एक अनूठे प्रयोग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया| इस अवसर पर जिन कलमकारों ने अपनी प्रस्तुति दी उनके नाम हैं – श्यामा सिंह, देवेश मिश्र, चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय अनुरागी, ऊषा जैन, रामाकांत सिन्हा, स्वागता बसु, आलोक चौधरी, मौसमी प्रसाद, स्वेता गुप्ता स्वेताम्बरी, बिकास ठाकुर, सौमी मजुमदार, निखिता पाण्डेय, अतिश कुमार राय, स्वीटी माहातो, पुनीत अग्रवाल, नीता अनामिका, वन्दना पाठक, हिमाद्रि मिश्रा, सुषमा राय पटेल, रेखा रजक, डॉ० मनोज मिश्र, मीतू कानोडिया, कंचन राय, चंद्रभानु गुप्त मानव, सुधा मिश्रा द्विवेदी, अनु नेवटिया, नागेन्द्र कुमार दूबे, नीलम झा, रंजना झा, डॉ० शिप्रा मिश्रा, डॉ० रविन्द्र श्रीवास्तव, डॉ० राजन वर्मा, अमित अम्बस्ट, रूपम महातो, शशि लाहोटी, प्रगति दूबे, शिविर ढांढनिया, गणेश नाथ तिवारी, आशुतोष मणि त्रिपाठी, पूर्णिमा पाठक, सुजाता माहातो एवं हरिशंकर पाठक| इनके अलावा जिला संरक्षक उमेश चन्द्र तिवारी, एवं वरिष्ठ गज़लकार नंदलाल रौशन ने गणतंत्र दिवस से सम्बंधित अपनी स्वरचित रचनाओं का पाठ कर सभी को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया| अंत में डॉ. गिरिधर राय ने अपने अध्यक्षीय में गणतंत्र दिवस एवं महाकुंभ 2025 के महत्व एवं उसकी भव्यता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम एवं कार्यकर्ताओं की तारीफ की और साथ ही श्रोताओं की मांग पर अपनी प्रसिद्ध हास्य कविता ‘ कुंभमेला और नागाबाबा ‘ सुनाकर श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान, जिला संरक्षक उमेश चन्द्र तिवारी एवं ऊषा जैन को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया| श्रोताओं के रूप में सुशीला ओझा, सूर्या बसु, बसंत कुमार मिश्र, राजीव मिश्र आदि भी उपस्थित रहे| कार्यक्रम का समापन, जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया
