आसनसोल(अमन राय ) : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर फाड़ी के प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में बीते कुछ दिन पहले बीडियो ऑफिस रोड स्थित बसु निकेतन मे 65 वर्षीय वृद्धा सेफली राय की हत्या के मामले में शातिर अपराधी करण दास को सालानपुर थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती वेस्ट रंगामाटी से पकड़ा था | पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसने कबूल किया था कि उसने सेफली राय हत्या की थी | इस दौरान पुलिस कार्रवाई के तहत आज उसका अपराध दृश्यों का पुनर्निर्माण देखा गया | उसने पूरी घटना को किस तरह अंजाम दिया उसने पुलिस को इस विषय को पूरी तरह बताया | इस मामले में पुलिस विभिन्न एंगलो में काम कर रही है | आरोपी करण दास ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इस मामले में और कोई अपराधी सम्मिलित है कि नहीं पुलिस उसे भी देख रही है | पुलिस पूरे मामले की गहनपूर्वक जांच कर रही है |