ऐतिहासिक14 वा पुस्तक मेला का उद्घाटन समारोह

रानीगंज/  (दलजीत सिंह)  : मेजिया पुस्तक मेला का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार सुबोध सरकार ने किया उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले में जितने भी लोग उपस्थित हुए हैं अगर प्रत्येक व्यक्ति एक पुस्तक भी खरीदेगा तो सभी स्टॉल की पुस्तकें बिक जाएगी। वर्तमान समय में लोगों को पुस्तक का अध्ययन करने की जरूरत है। इस अवसर पर मेजिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेख अब्दुल्ला , बांकुरा ज़िला परिषद के सहकारी अध्यक्ष परितोष किसकु, जिला परिषद के सदस्य प्रदीप चक्रवर्ती , पूरवुविधायक अरुप खा, पंचायत सभापति पिंकी बनर्जी, पुस्तक मेला कमेटी के मलय मुखर्जी ,गंगाजल घाटी के पंचायत समिति के अध्यक्ष निमाई माझी ,मुख्य रूप से उपस्थित थे। मलय मुखर्जी ने बतलाया कि 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक रविंद्र स्मृति मेजिया हाई स्कूल दामोदर नदी के तट पर बांकुड़ा जिले के मेजीया शहर में 14वा वार्षिक पुस्तक मेला का आयोजिन किया जा रहा है। विशाल रूप से पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।इस वर्ष भी मेंजिया सांस्कृतिक मंच की पहल मेजिया पंचायत समिति का सहयोग से प्रतिदिन 1:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक पुस्तक मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चलता रहेगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता शायतन मुखर्जी, नेत्र हिना खातून ,निर्मल पाल , अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पत्रकार दलजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। रानीगंज के कॉरपोरेट हॉस्पिटल सुभदरशनी की तरफ से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। अतिथियों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुस्तक मेला में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कॉरपोरेट हॉस्पिटल के मेडिकल अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?