बाराबनी। वाममोर्चा कार्यकर्ताओ ने दोमहानी केलेजोरा स्थित सीपीआईएम पार्टी कार्यालय से बाराबनी बीडीओ कार्यालय पहुंचे और 14 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि इंदिरा आवास योजना के मकान अभी भी कई लोगों को उपलब्ध नहीं हो सके हैं. जल जीवन मिशन की जल व्यवस्था अभी भी दुरुस्त नहीं है. पट्टा भूमि का अभी तक समुचित प्रबंधन नहीं हो सका है. एससीएसटी को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में अभी भी कठिनाई होती है. मौके पर सीपीआईएम नेता कॉमरेड मनोज दत्ता, प्रिय सरकार, तपन दास, दीपक शर्मा, शफीक, बैसी मैडी, श्यामल माझी आदि वामपंथी नेता उपस्थित थे। इस बारे में बाराबनी के माकपा एरिया कमेटी सदस्य दीपक शर्मा ने बताया कि बीडीओ को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया. इनमें आवास योजना में भ्रष्टाचार, हर घर पानी परियोजना को लेकर अव्यवस्था, राशन कार्ड में आ रही परेशानियां, जातिगत शंसा पत्र पाने में परेशानी, आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा गया. इस बारे में वीडियो से बात की तो उन्होंने कहा कि आज वामफ्रंट की तरफ से विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सोपा गया. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों के बारे में उनको जानकारी नहीं है, जैसे इंजीनियरिंग विभाग में गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक अत्याधुनिक लैबोरेट्री का निर्माण किया जा रहा है जो आईएसओ 9001 स्तर का होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वामपंथी नेताओं ने यह स्वीकार किया कि केलेजोरा स्वास्थ्य केंद्र में जो सुविधाएं दी जा रहे हैं उनके गुणवत्ता बहुत बेहतर है.