तख्तियां लेकर सड़क पर उतरेंगे पत्रकार

 

बराकर (संवाददाता):कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से गाड़ियों पर प्रेस का स्टिकर लगाकर घूमने वाले अवैध पत्रकारों के खिलाफ एवं पत्रकारिता की आड़ में अपना गोरखधंधा चलाने वाले कुछ कतिपय किस्म के व्यवसायियों के विरोध में कुल्टी, बराकर नियामतपुर आदि इलाकों के सक्रिय पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से अखबारों के माध्यम से लगातार यह मांग उठायी है कि उन फर्जी प्रेस लिखे वाहनों की चेकिंग कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। पिछले दो-चार वर्षों में यह ट्रेंड ज्यादा देखने को मिला है कि छद्म पत्रकारिता के नाम पर कपड़ा, पोस्ता, मसाला, खाद्यान्न आदि का व्यापार करने वाले लोग अपना उल्लू सीधा करते देखे गए हैं। यहां तक कि उनके परिवार के लोग भी उन वाहनों का प्रयोग कर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर अपना दबदबा जमाने का प्रयास करते हैं। इन सभी को लेकर पत्रकारों ने यह तय किया है कि आगामी दिनों में बराकर स्टेशन रोड पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया जायेगा और थाना, ट्रैफिक पुलिस सह प्रशासनिक अधिकारियों से नकली प्रेसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग उठायी जाएगी। शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक की अध्यक्षता में हुई बराकर दधीचि भवन, शांति नगर में हुई बैठक में युवा पत्रकार बिकास कुमार शर्मा ने बताया कि पहले थाना एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से मिलकर उन्हें ऐसे वाहनों की आवाजाही के दौरान सघन जांच करने की अपील की जाएगी। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की दिशा में आगामी एक सप्ताह के भीतर सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान मनोज कुमार नियोगी, दिनेश पांडेय, बंटी खान, बंटी विश्वकर्मा, अमन साव, बिक्की सिंह, मोहम्मद सब्बीर आदि पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?