रानीगंज के बेलियाबथान में इंडस टावर कंपनी द्वारा मोबाइल 5 जी टावर लगाने को लेकर भारी हंगामा

रानीगंज। रानीगंज के जेके नगर जेमेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलियाबथान में इंडस टावर कंपनी द्वारा मोबाइल 5 जी टावर लगाया जा रहा है। जिसे लेकर बेलियाबथान ग्रामवासियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ग्राम वासियों के विरोध के कारण टावर का काम रुका हुआ था फिर बीते 28 नवंबर को फिर से कंपनी ने टावर लगाने का काम शुरू किया जिसके बाद ग्रामीण विरोध करने लगे एवं फिर से काम को बंद कर करा दिया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने गांव से टावर हटवाने के लिए जेमेरी ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव किया था। इसके पश्चात ग्रामीणों ने जिला शासक, बीडीओ, पंचायत, पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके पश्चात काम रुकवाने के लिए 144 धारा लगाई गई थी इसके बाद कोर्ट का आर्डर आया कि वहां पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को आदेश जारी किया। इसके बाद फिर से 10 जनवरी से टावर लगाने का काम शुरू हो गया। इसके बाद सोमवार को टावर खड़ा करने का काम जब शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने इसे लेकर विरोध किया इस दौरान काफी तनाव का माहौल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब काम बंद करने के लिए कहा गया तब जमीन मालिक ने वहां उपस्थित महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया इस दौरान काफी हंगामा देखा गया। वहीं जमीन मालिक का कहना है कि उनके जमीन पर टावर लग रहा है इससे पहले जब टावर लग रहा था तो दबाव के बाद हम लोगों ने थोड़ी दूर पर टावर लगवाया के बाद भी विरोध हो रहा है हम लोगों के पास टावर लगाने का सरकारी आर्डर है। इसके बाद निमचा फांड़ी पुलिस विवादित जगह पर पहुंची एवं मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के ऑर्डर में कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि मोबाइल टावर का काम बंद करना है यहां कोई भी विवाद होता है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि घनी आबादी क्षेत्र में टावर लगने से रेडिएशन फैलेगा जिससे कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होगी। टावर के रेडिएशन से हृदय रोग, मानसिक रोग, कैंसर जैसी बीमारियां होती है। चिकित्सक सलाह देते हैं कि इन टावरों से दूर रहा जाए। इन सभी चीजों को नजरअंदाज कर कंपनी द्वारा गांव के घनी आबादी क्षेत्र में टावर लगाने का काम हो रहा है। जिसका हम लोग विरोध करेंगे एवं किसी कीमत पर यहां टावर नहीं लगने देंगे। मालूम हो कि इस टावर के साथ ही जेके नगर लाइन पार के मदनी मस्जिद के कंपाउंड में भी टावर लगाने का काम शुरू हुआ था। जिसे स्थानीय लोगों ने विरोध किया था तथा हस्ताक्षर कर जेके नगर बाजार कमेटी, जेमेरी ग्राम पंचायत प्रधान, तथा जिला शासक को ज्ञापन सौंपा था बावजूद इसके कंपनी द्वारा पैसे के बल पर जबरदस्ती टावर लगा दिया गया। जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि यह टावर अवैध रूप से लगाया गया है टावर की जगह पर जो जमीन है वह यूनियन बोर्ड की थी जो अब जेमेरी ग्राम पंचायत के अधीन है इस मामले में पैसे की बंदर बांट की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?