
रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 37 स्थित पूरणमल इलाके में दामोदर नदी के तिराट घाट से कुछ दिन पूर्व बालू लदे ट्रक से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजे की मांग पर में स्थानीय लोगों ने पूरणमल से रानीसायर जाने वाले मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। तथा इस सड़क से भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की थी। कई दिनों से यह सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन बंद था। परंतु लगभग एक सप्ताह से फिर से भारी वहां का वागमन शुरू हो गया था। इसी बीच सोमवार को बालू लगे वाहन से एक बच्चा के दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय तृणमूल नेता अनिल सिंह के नेतृत्व में फिर से दुर्घटना की आशंका होने की आशंका को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया तथा सड़क से भारी वाहनों के आगमन को रोकने की मांग की।
इस दौरान अनिल सिंह ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व यहां बालू गाड़ी से सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद सड़क को लंबे समय तक माल यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन पिछले पांच दिनों से माल वाहन फिर से सड़क पर चल रहे हैं, और एक बच्चा आज सुबह बालू गाड़ी के चपेट में आने से एक बच्चा बाल-बाल बच गया। आस-पास कुछ लोग ना होते तो बच्चों की दुर्घटना हो जाती। उन्होंने कहा कि बड़े वाहन इस सड़क से चलते हैं हमारी मांग है कि वह सावधानी से सड़क पर गाड़ी चलाएं तथा गाड़ी में खलासी रखें जिससे वह बाई देख सकें। यहां पर सड़क काफी संकीर्ण है। कई जगहों पर सड़क की अवस्था अत्यंत थी जर्जर है कई जगहों पर गड्ढे हैं। उन गधों को तत्काल किसी भी तरह से भरा जाए। इसके बाद वहां चले हमें कोई आपत्ति नहीं है। इस सड़क से भारी वाहनों के आगमन की वजह से सड़क बेहद खराब हालत में है, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, सड़क की मरम्मत कराकर उसे चलने लायक बनाया जाए। इसी प्रकार जो भी वाहन चलेंगे उनके चालकों को साथ लेकर चलना चाहिए साथ ही क्षेत्र के कुछ युवाओं को इस सड़क के रख-रखाव के लिए नियोजित करना चाहिए। इसी मांग को लेकर स्थानीय इलाके के लोगों ने तृणमूल ट्रेड यूनियन नेता अनिल सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। . उनका दावा है कि जिस तरह से इस सड़क पर कोयला लदे ट्रक, डंपर और बालू लदे डंपर चलते हैं, उससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है, इसलिए ईसीएल अधिकारियों को इस दुर्घटना को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। बाद में ईसीएल अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया

