कोलकाता::कोलकाता एयरपोर्ट पर हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की पहल 14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन की गई है। यहां हिंदी दिवस का पालन किया गया और सभी विभागों में हिंदी बोलने, लिखने और पढ़ने पर जोर दिया गया है। एयरपोर्ट की प्रवक्ता प्रीति तिवारी ने “हिन्दुस्थान समाचार” को यह जानकारी देते हुए बताया कि
नेताजी सुभाष चंद्र बसु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा एवं भा.वि.प्रा, (पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय,कोलकाता) ने सयुंक्त रूप से आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया एवं हिंदी पखवाड़ा-2021 का शुभारंभ किया। कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ। विमानपतन निदेशक कोलकाता सी. पट्टाभि एवं मनोज गंगल (क्षेत्रीय कार्यपालक, पूर्वी क्षेत्र) ने कार्यकम का उद्घाटन किया। इन्होंने सभी कार्मिकों को अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदी पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह में कोलकाता हवाईअड्डा एवं पूर्वी क्षेत्र मुखालय के सभी कार्मिक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।