सीमा पर पकड़े गए चार बांग्लादेशी नागरिक
कोलकात्ता:: पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने चार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ की 153वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक कुख्यात महिला दलाल समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से सीमा पार करते गिरफ्तार किया है। इनमें एक बच्ची भी है। महिला दलाल मोटी रकम लेकर बच्ची व उसके माता-पिता को अवैध तरिके से भारत में घुसपैठ करा रही थी। तभी सीमा चौकी घोजाडंगा में तैनात सतर्क जवानों ने चारों को पकड़ लिया।
मंगलवार को जारी बयान में बीएसएफ ने बताया है कि यह घटना सोमवार की है, जब दलाल की मदद से बांग्लादेशी परिवार भारत में आने की कोशिश कर रहा था। महिला दलाल भी बांग्लादेश की रहने वाली है। उसका नाम चंपा गाजी (25) है। वह बांग्लादेश के यशोर जिले की रहने वाली है। उसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि वह लंबे समय से बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से सीमा आर- पार कराने के काम में सक्रिय थी। मोटी रकम लेकर वह यह काम कराती थी। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीनों लोगों से सीमा पार कराने के एवज में उन्होंने 7500 बांग्लादेशी टका ली थी। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में महिला दलाल से और भी कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है। वहीं, पकड़े गए बांग्लादेशी दंपती का नाम मोहम्मद कासिम (27) व शरमीन खातून (20) है। इनके साथ इनकी चार साल की बेटी भी है। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए महिला दलाल समेत चारों बांग्लादेशी नागरिकों को बसीरहाट थाने के हवाले कर दिया है।