कोलकाता । गंगासागर तीर्थयात्री संयुक्त समिति के आउट्राम घाट के गंगासागर सेवा शिविर -2025 का समाजसेवी गोभक्त द्वारिका प्रसाद अग्रवाला ने उद्घाटन किया । द्वारिका प्रसाद अग्रवाला ने गंगासागर तीर्थक्षेत्र में पुण्य स्नान करने वाले सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामना दी । गंगासागर तीर्थयात्री संयुक्त समिति के अध्यक्ष तारकनाथ त्रिवेदी ने कहा कि कोलकाता पहुंचने वाले हर तीर्थयात्री की सुविधा का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है । मंचासीन अतिथियों ब्रह्मदेव जायसवाल, अशोक तिवारी, अनिल राय, मनोज सिंह आदर्श ने कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य करने की प्रेरणा दी । सेवा शिविर के प्रधान सचिव भरत मिश्रा, मेला प्रभारी मुन्ना मिश्रा, सह – सचिव अनिल सिंह, उमा शंकर पांडेय, सह मेला प्रभारी गंगासागर तिवारी, निखिलेश मिश्रा, अर्थ सचिव उदय शर्मा सक्रिय हैं । उद्घाटन कार्यक्रम में संयुक्त समिति के सभी पदाधिकारियों ने मेले के आयोजन में सरकार के सहयोग, रुख का समर्थन किया । भरत मिश्रा ने सभी 56 संस्थाओं के पदाधिकारियों से निवेदन किया कि अपने – अपने शिविरों के निर्माण, संचालन में सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करें ।