नीतुरिया : सांतुरी ब्लॉक आइएनटीटीयूसी व युवा तृणमूल ने शनिवार को दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ढेंकशिला हाई स्कूल मैदान में फीता काटकर एवं टीम ध्वज फहराकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में दोनों विधायक राजीव लोचन सोरेन, सुशांत महतो, जिला अध्यक्ष निवेदिता महतो, जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार समेत अन्य नेता मौजूद थे।
इस दौरान पार्टी की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में युवा वर्ग मोबाइल पर केंद्रित हो गया है। खेलों के प्रति युवाओं की रुचि कम हो गई है। इसलिए युवाओं को मैदान से रूबरू कराने के लिए दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
खेल में प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों सांतुरी, ताराबाड़ी, रामचन्द्रपुर-कोटल्डी, मुराडी एवं बालितोड़ा की छह टीमों ने भाग लिया। इस दिन खेल में सांतुरी, गड़शिका, ताराबाड़ी पंचायत की तीन टीमें आमने-सामने हुईं. शेष तीन पंचायत की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी।
आईएनटीटीयूसी सांतुरी ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा मुखोपाध्याय और ब्लॉक युवा अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य कमल मंडल ने कहा कि खेल के माध्यम से शारीरिक शिक्षा, सामाजिक शिक्षा तक होता है। इतना ही नहीं, कई खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिए वर्तमान में सरकारी नौकरियां भी मिल रही हैं। इसलिए खेल का कोई विकल्प नहीं है। युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।