कोलकाता । पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी की ओर से गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर 2025 की तैयारी के उद्देश्य से श्री गोवर्धन गौशाला (पुरी) के अध्यक्ष मूलचंद राठी की अध्यक्षता में सत्संग भवन में सभा सम्पन्न हुई । समाजसेवी संजय उपाध्याय एवम् महेश आचार्य ने तीर्थयात्रियों की सेवार्थ समुचित व्यवस्था की जानकारी दी । प्रेम चन्द्र झा ने बताया शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 11 जनवरी को कोलकाता पधारेंगे । 15 जनवरी को गंगासागर से सत्संग भवन, कोलकाता वापस आकर कुम्भ मेले के लिये प्रस्थान करेंगे । पी सी झा ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज की भारत यात्रा एवम् राष्ट्रोत्कर्ष अभियान की जानकारी देते हुए कहा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का भारत भ्रमण में सनातन हिन्दू धर्म के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रोत्कर्ष अभियान प्रेरणादायक है । मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने कहा शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वचन से प्रत्येक सनातन हिन्दू को गौरव बोध होता है । वक्ताओं ने कहा भारत में कई धर्म, जाति, भाषा – संस्कृति के नागरिक रहते हैं । भव्य भारत के विकास के उद्देश्य से प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना जरूरी है । आदित्य वाहिनी (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष देवाशीष गोस्वामी, आनन्द वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव पिंकी गोस्वामी ने सभी सदस्यों से सक्रिय रह कर गंगासागर सेवा शिविर को सफल बनाने का निवेदन किया । गोकर्ण शोरेवाल, राजकुमार मूंधड़ा, धनेश रांधड़, अशोक कंदोई, मालचंद चांडक, राजेश करनानी, सुजीत पाठक, पार्थ सेठ, सैकत बसु, राजकुमार साहू, मोनालिसा सेठ, शिवशंकर चक्रवर्ती, परोमिता दास, रुना दे, बिपाशा भट्टाचार्य एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । यह जानकारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।