कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने राजभवन कोलकाता में मुलाकात की है। इसकी तस्वीरें राज्यपाल ने ट्विटर पर डाली है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों ही काफी खुशनुमा माहौल में मुस्कुरा कर एक दूसरे से बात कर रहे हैं। राजभवन सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल धनखड़ और शिक्षा मंत्री के बीच राज्य में शैक्षणिक मुद्दों पर बात हुई है। दोनों ने शैक्षणिक परिदृश्यों को बढ़ाने के लिए सहज रास्ता अख्तियार करने और राजभवन तथा शिक्षा विभाग के बीच बेहतर तालमेल पर भी चर्चा की है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दौर में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ राज्य सरकार का टकराव सुर्खियों में रहा है। खासकर शिक्षा विभाग में नियुक्तियों में हुई धांधली को लेकर लगातार सवाल खड़ा करते रहे हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री का उनसे मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्तो में बेहतर तालमेल देखा जा सकता है।