कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी इस महीने के अंत में हल्दिया जायेंगे। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि 28 मई को श्रमिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बनर्जी हल्दिया में रहेंगे। आईएनटीटीयूसी तमलुक संगठन जिला की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें उन्हें प्रधान वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि अभिषेक बनर्जी ने इसके लिए सहमति दे दी है। उनका हल्दिया सफर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हल्दिया विधानसभा में भाजपा की जीत हुई थी। वहां लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस जनाधार मजबूत करना चाहती है और ऐसे में अभिषेक बनर्जी का दौरा सांगठनिक तौर पर बेहद मायने रखता है। इसी साल हल्दिया नगरपालिका में गठित बोर्ड की मियाद खत्म हो रही है इसलिए जमीनी तौर पर पार्टी की स्थिति का आकलन करना भी तृणमूल कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके पहले अभिषेक दो बार पूर्व मेदिनीपुर के दौरे पर गए हैं और हर बार अधिकारी परिवार को अपमानित करने का आरोप उन पर लगा है। अब निगाहें हल्दिया सफर पर टिक गई हैं।