कोलकाता । ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को साल्ट लेक में विरोध प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के साल्ट लेक केंपस के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए छात्र छात्राओं ने नारेबाजी की और मांग की कि कोरोना की वजह से ऑनलाइन क्लास हुआ है इसलिए परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए। खास बात यह है कि सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है। इसमें एक छात्रा बीमार भी पड़ गई थी जिसे बिधाननगर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। एक छात्रा ने कहा कि ऑनलाइन जरिए से पढ़ाई हुई है इसलिए हम लोगों ने पहले भी लिखित तौर पर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय प्रबंधन को कहा है कि ऑनलाइन ही परीक्षा होनी चाहिए। अभी तक प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया और ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी की जा रही है इसलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं मिला है। करीब एक से डेढ़ घंटे तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा जिसके बाद पुलिस प्रबंधन के समझाने बुझाने पर छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म किया है। छात्रों ने कहा कि यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन था अगर इस पर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो वृहत आंदोलन होगा।