सालानपुर के अछरा मे स्कूल से घर जा रहे एक छात्र पर हुआ जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

सालानपुर । सालानपुर के अछरा के एक प्राइवेट स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र को घर जाने के क्रम में अन्य राज्य के कुछ युवकों द्वारा जमकर पीटने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना के संदर्भ में पता चला है कि बाथानबारी गांव निवासी आठवीं कक्षा का छात्र नवीन लाहा (14) स्कूल से स्कूल से घर लौट रहा था। यह सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत रूपनारायणपुर रेलवे पुलपार कर प्रतापपुर गांव के सामने स्थित है। अचानक चार युवकों ने आकर उसकी जमकर पिटाई की। उसकी आंखों और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।उसे पिठाकेयारी ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। घायल छात्र नवीन लाहा ने बताया कि स्कूल से घर जाते समय अचानक चार लोग प्रतापपुर के पास आए और बिना बात पर उसे मुक्कों, बेल्टों और डंडों से पीटा। बिना कारण उसे मारते मारते रेल लाइन के पास ले गए। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पिटते देखा और उसे बचाया। हालांकि, घायल नवीन लाहा ने कहा कि जब उसे पीटा जा रहा था तो उन लोगों की बातों से उसे पता चला कि उनमें से दो बिहार के थे। हालांकि, घायल छात्र के पिता कंचन लाहा ने कहा उनके बेटे को मारने की योजना थी। उनके बेटे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। चार अपराधियों में से दो को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने दो का नाम सुना है वे लोग, सत्येन्द्र कुमार और गौरव कुमार, बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन दो अन्य अभी भी फरार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे पर हमला क्यों किया गया, उन्होंने सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *