मैथन। डी वी सी पेंशनर्स समाज का मैथन में आयोजित दूसरे वार्षिक आमसभा में केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का चुनाव हुआ। अशोक कुमार जैन अध्यक्ष और द्वारिका प्रसाद महासचिव चुने गए।
वार्षिक आमसभा के खुले सत्र में डी वी सी पेंशनर्स समाज पेंशनर्स डे के अवसर पर डी एस नकारा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज द्वारा प्रकाशित स्मारिक और कैलेंडर का विमोचन किया गया। सांगठनिक सत्र में गिरिजेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में डी वी सी की विभिन्न परियोजनाओं से आए प्रतिनिधियों ने रिटायर्ड कर्मचारियों की कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। पेंशन भुगतान और कैशलेस मेडिकल चिकित्सा में होने वाली परेशानियों पर मुख्य रुप से चर्चा की गई। सी पी पी माध्यम से पेंशन भुगतान के तरीके को बदलने पर जोर दिया गया। कैशलेस मेडिकल सुविधाओं को सुलभ बनाने के उपाय करने पर जोर दिया गया। डी वी सी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन और महासचिव द्वारिका प्रसाद ने कहा कि पेंशन के सी पी पी तरीके को बदलने और कैशलेस मेडिकल चिकित्सा को आसान बनाने के लिए संगठन लगातार डी वी सी प्रबंधन के संपर्क में है और उन्हें उम्मीद है कि रिटायर्ड कर्मचारियों की परेशानियाँ दूर कर ली जाएगी। इस मौके पर रुद्र प्रताप सिंह,आर एस पाण्डेय, सुजीत राय,इन्द्रजीत सिन्हा, मनोज आचार्जी,एम जी गांगुली,सत्यजीत बसु,ज्योतिर्मय सरकार,कल्याण द्ता,मोइनुद्दीन,गोपी रंजन घोष,अशोक सिंह,कैलाशपति महतो आदि ने आमसभा को संबोधित किया। संचालन गिरिजेश्वर प्रसाद ने किया।