
कोलकाता । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी को सम्मानित किये जाने पर कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित, महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा बाजपेई, सचिव पूनम दीक्षित एवम् कान्यकुब्ज समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है । लालगंज, रायबरेली में स्वामी स्वात्मानंद के सानिध्य में धर्म भूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी को बैसवारा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । वीतराग संत स्वामी स्वात्मानंद जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी वर्तमान युग में गृहस्थ संत हैं । उनके सामाजिक सेवाकार्य समाज के सभी वर्ग के लिए अनुकरणीय है । उन्होंने कहा उनकी विनम्रता व सादगी से संत समाज भी स्वयं को आनंदित अनुभव करता है । स्वामी भास्कर स्वरूप, निगोहा से पधारे राम उदित शुक्ला तथा उपस्थित सभी संत – महात्माओं ने पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी के दीर्घायु जीवन की शुभकामना देते हुए तिवारी परिवार को भी आशीर्वाद दिया कि पुत्र – पौत्र एवम् तिवारी परिवार के सदस्य श्रद्धेय पण्डित बनवारीलाल तिवारी (बप्पा जी) द्वारा स्थापित सेवा – परोपकार की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे । अभिनंदन से भाव विभोर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भक्त पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी, पुत्र शंकरलाल तिवारी ने सभी भक्तों को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गंगासागर आने के लिए आमंत्रित किया । शंकर बख्श सिंह के संयोजन में कार्यक्रम का संचालन राम गोपाल त्रिपाठी ने किया । केशव सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, महादेव सिंह, गुड्डन सिंह, विपुल सिंह, अशोक तिवारी, बलदेव सिंह सागर, हरिद्वार सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह सागर, राम गुलाम, सविता, सुरेश सिंह, हजारी सिंह, काली बख्श सिंह, काली शंकर सिंह, आलोक मिश्रा, सुनील सिंह एवम् रायबरेली, बैसवारा क्षेत्र के कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
