श्री डीडवाना सभा का प्रीति सम्मेलन सम्पन्न, IAS निधि चौधरी को डीडवाना गौरव सम्मान

कोलकाता 16 दिसम्बर। श्री डीडवाना सभा का प्रीति सम्मेलन हिंदुस्तान क्लब मे सुसंपन्न हुआ। आयोजन में डीडवाना गौरव सम्मान एवं शिक्षा प्रतिभा सम्मान प्रदान किये गये। समारोह अध्यक्ष थे सुप्रसिद्घ उद्योगपति श्री हरिमोहन बांगड़ तथा प्रधान अतिथि थे डीडवाना के विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार श्री युनुस खान।
कार्यक्रम में निधि चौधरी IAS को डीडवाना गौरव सम्मान प्रदान किया गया तथा मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय मगनीराम पसारी स्मृति शिक्षा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा IAS निधि चौधरी का तिलक लगाकर, शाल, पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया सम्पत मान्धना, मनोज काकड़ा, देवेन्द्र मुनोत ने।

इस अवसर पर बोलते हुए सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री हरिमोहन बांगड़ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने दशकों पूर्व गांव में शिक्षण संस्थानों की आवश्यकता को समझते हुए इस क्षेत्र में सेवा कार्य का प्रारंभ किया था।
डीडवाना गौरव से सम्मानित IAS श्रीमती निधि चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के बिना कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है। अभाव एवं कठिनाइयों से जूझते हुवे बीते अपने बचपन तथा कड़ी मेहनत से उन पर विजय पाने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के प्रारंभिक दौर में विशेष कर छात्र जीवन में कङे परिश्रम द्वारा अपना शत-प्रतिशत देने से शेष जीवन सफल एवं सुखमय हो सकता है।
मुख्य अतिथि श्री युनुस खान ने कहा की नागरिक सभा द्वारा स्थापित गौरव सम्मान की परंपरा से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने डीडवाना को जिले का दर्जा मिलने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों का साथ यूं ही मिलता रहे, तो डीडवाना को और भी आगे ले जायेंगे। डीडवाना से पधारे श्री शंकर लाल परसावत एवं राजेंद्र सिंघी के साथ विधायक जी ने महिला महाविद्यालय की तरफ से बाबू श्री हरिमोहन जी बांगड़ को स्मृति चिन्ह तथा हनुमान जी एवं सरस्वती जी की धातु प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन किया सभा के मंत्री श्री हरीश तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सभा के अध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश मलावत ने दिया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजकमल बांगङ, अरुण प्रकाश मल्लावत, राजगोपाल पसारी एवं दिनेश अग्रवाल (भारूका) मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारी संख्या में डीडवाना प्रवासियों ने भाग लिया। महिलाओं एवं बच्चों का उत्साह देखने लायक था। अन्य विशिष्ठ लोगों में लाडनूं नागरिक परिषद के बंशीधर शर्मा, सुजानगढ़ के भागीरथ चांडक एवं रतनगढ़ के भागीरथ सारस्वत आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रीबल्लभ नागोरी, अनिल मलावत, मंजू बांगड, अलका काकड़ा आदि सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?