
आसनसोल : विजय हूडा मुक्केबाजों के एक प्रसिद्ध कोच हैं । उन्होंने बताया की दिल्ली में 9 से 15 दिसंबर तक हुई जूनियर नेशनल स्कूल गेम्स में पश्चिम बंगाल के जाने माने उद्योगपति व मैथन एलायज लिमिटेड के सीएमडी श्री सुभाष अग्रवाला जी द्वारा प्रायोजक बॉक्सर रिद्धिमा ने सिल्वर मेडल जीत कर फिर से हमारा नाम देश में गौरवान्वित किया है व खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्थान पक्का कर लिया है बॉक्सर में सभी मुकाबले 5-0 से जीत दर्ज की है, बता दू की पिछले कुछ दिन पहले ही श्री सुभाष अग्रवाल जी ने 20 नए बच्चों को और स्पॉन्सर किया है पहले भी उन्हें लगभाग 10 बच्चों को स्पॉन्सर कर रखा है जो नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं इन द्वारा स्पॉन्सर बॉक्सर वर्ल्ड लेवल पर खेल चुके हैं व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पद जीत चुके हैं जो सुविधाएं इन्होंने बच्चों को दी है आज तक किसी की सरकार वह व्यक्ति विशेष ने नहीं दी यह अपने आप में एक सराहनीय काम है हम सब इनका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में भी ऐसे ही मेडल जीतकर इनका और भारत नाम भारत का नाम रोशन करते रहेंगे ।
