कोलकाता, 13 दिसंबर । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार ऋतब्रत बनर्जी को शुक्रवार को राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने उन्हें विजेता का प्रमाणपत्र सौंपा।
राज्य के संसदीय मंत्री शोवनदेव चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा, “ऋतब्रत बनर्जी को विजेता घोषित किया गया है। किसी अन्य पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं था।”
तृणमूल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बनर्जी को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी। पोस्ट में पार्टी ने लिखा, “जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देश की विधायी व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगी।”
इस अवसर पर ऋतब्रत बनर्जी के साथ तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष और वरिष्ठ मंत्री अरूप बिस्वास भी मौजूद थे।
तृणमूल ने सात दिसंबर को ऋतब्रत बनर्जी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। यह सीट तृणमूल के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार के सितंबर में इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। बनर्जी ने नौ दिसंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया था।
——
सीपीआई(एम) से टीएमसी तक का सफर
ऋतब्रत बनर्जी पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) के सदस्य थे। 2014 से 2017 तक वह सीपीआई(एम) के राज्यसभा सांसद रहे। 2017 में पार्टी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने तृणमूल का दामन थामा। तृणमूल में शामिल होने के बाद, उन्होंने पार्टी के राज्य ट्रेड यूनियन विंग का नेतृत्व किया और अब उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है।