कोलकाता एयरपोर्ट के 100 वर्ष पूरे, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जारी किया शताब्दी लोगो

 

कोलकाता, 13 दिसंबर  । नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शताब्दी समारोह का लोगो शुक्रवार को जारी किया। यह हवाई अड्डे के 100 वर्षों की सेवा का ऐतिहासिक क्षण है, जो भारतीय विमानन इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है। यह हवाई अड्डा स्वतंत्रता से पहले के दौर का एक शानदार निर्माण है और भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की प्रगति और धरोहर का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमांग वुलनम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष विपिन कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शताब्दी लोगो जारी करते हुए मंत्री नायडू ने इस मौके पर कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, जहां हम अपने देश की विरासत को आगे बढ़ाते हुए भविष्य की उपलब्धियों के लिए प्रेरणा ले रहे हैं। कोलकाता हवाई अड्डा करोड़ों यात्रियों को सेवाएं प्रदान करते हुए बंगाल और देश के लिए ऐतिहासिक मील के पत्थर साबित हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं, ‘विकास भी, विरासत भी।’ यह वाकई गर्व का क्षण है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दस वर्षों में, खासकर नागरिक उड्डयन क्षेत्र में, हवाई अड्डों का विस्तार, यात्री क्षमता का विस्तार, विमान बेड़ों की वृद्धि और कार्गो संचालन में जबरदस्त प्रगति हुई है। आज हम घरेलू विमानन के क्षेत्र में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं और अब हमारा लक्ष्य इसे आगे बढ़ाकर पहला स्थान हासिल करना है।”
——
उड़ान योजना को बताया क्रांतिकारी
मंत्री ने उड़ान योजना की सराहना करते हुए कहा, “पिछले आठ वर्षों में हमने 600 से अधिक उड़ानें शुरू की हैं, जिससे करोड़ों लोगों को सस्ती विमान सेवा का लाभ मिला है। ‘हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक’ का सपना साकार हुआ है।” उन्होंने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट के 100 वर्ष पूरे होने पर यह देश के लिए प्रेरणा और गर्व का स्रोत है।

उन्होंने बताया कि कोलकाता हवाई अड्डे ने आजादी के बाद देश के विकास और आर्थिक उदारीकरण (एलपीजी सुधार) जैसे कई ऐतिहासिक कालखंडों में अपनी सेवाएं दी हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हवाई अड्डा क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं। कोलकाता हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाने, अतिरिक्त सेवाओं और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के लिए पिछले पांच वर्षों में विशेष ध्यान दिया गया है।

मंत्री ने शताब्दी समारोह के तहत कई नई पहलें शुरू करने की घोषणा की। इसमें हवाई अड्डे के 100 वर्षों के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट और सिक्के जारी करना, भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एक कला पुस्तक का विमोचन और तीन महीने लंबे समारोह शामिल हैं। इस आयोजन में कोलकाता और बंगाल के लोगों के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भागीदारी होगी।

इसके अलावा, कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान योजना के तहत यात्रियों के लिए एक विशेष ‘उड़ान यात्री कैफे’ शुरू किया जाएगा। यह कैफे किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएगा, जिससे यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर होगा।

मंत्री ने कार्यक्रम के अंत में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को बधाई देते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और समर्पित टीम के साथ आने वाले पांच वर्षों में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?