पुरुलिया : काशीपुर ब्लॉक के कालीदह ग्राम पंचायत की एक निजी फार्म के विरुद्ध सरकारी पट्टा और खास जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को विक्षोभ प्रदर्शन किया।
घटना के विवरण से यह पता चला कि पुरुलिया जिले के काशीपुर ब्लॉक के कालीदह ग्राम पंचायत की एक निजी फार्म द्वारा सरकारी पट्टा और खास जमीन पर कब्जा करने कर रहा है। इसके विरोध में हुचुकपाड़ा गांव क्षेत्र से बादाड़ गोड़ा मोड़ क्षेत्र के बीच उलुबेरिया गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग है कि उस सरकारी जमीन को तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाए और किसी भी तरह से रास्ता बंद करना नहीं चलेगा। ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन को मेटल सिटी स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क को चिन्हित करना होगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि उस जमीन पर प्रोजेक्ट के बारे में ग्रामीणों को पहले से जानकारी दी जानी चाहिए।
गांव निवासी निर्मल सोरेन, अर्जुन हांसदा ने बताया कि कुल सरकारी जमीन सात एकड़ है, जिसमें से डेढ़ एकड़ जमीन सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों को लीज पर दी गयी है। लेकिन अचानक उन सभी जमीनों पर प्रभावशाली व्यक्ति प्रभाव जमा कर उस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसकी सूचना प्रशासन को देने से कोई फायदा नहीं हुआ, इसलिए हम ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर और सड़क जाम कर विरोध जताया। फिर भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीण आने वाले दिनों में सबसे बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे।