सात दिनों मे नही हुआ एक्शन तो बीएलआरओ ऑफिस मे ताला लगाने का दिया खुली चेतावनी
कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा इलाके मे जमीन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीनों व तालाबों की भराई कर खरीद बिक्री करने के मामले को लेकर बुधवार को कॉंग्रेस के कुलटी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास ने अपने समर्थकों के साथ कुलटी बीएलआरओ कार्यालय का घेराव कर कुलटी मे सक्रिय जमीन माफियाओं के चल रहे सिण्डिकेट राज के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया, सुकांत का आरोप था की कुलटी के विभिन्न वार्डों मे जमीन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीनों व तालाबों की भराई कर उनकी खरीद बिक्री का काम चल रहा है, जिस काम मे बीएलआरओ ऑफिस के अधिकारी ही नही बल्कि तृणमूल के कुछ नेता भी शामिल है, जो सरकारी जमीनों व तालाबों की तलाश कर जाली कागजात के आधार पर अपने किसी नजदीकी लोगों के नाम पर कर देते हैं और फिर उन जमीनों का प्लॉट काटकर अपने मनचाहे कीमतों मे बेचते हैं, कॉंग्रेस नेता सुकांत दास ने कहा उनको ऐसे कई सरकारी जमीनों व तालाबों के कागजात हाँथ लगे हैं, जिन सरकारी जमीनो व तालाबों को अवैध रूप से किसी ना किसी के नाम पर चढ़ा दिया गया है और उन जमीनों को बेचा जा रहा है, उन जमीनों मे से एक जमीन कुलटी बीएलआरओ ऑफिस के ठीक बगल मे है, जो 30 सतक जमीन है, जिस जमीन पर 2019 मे दमकल विभाग का कार्यालय बनना था, पर आज इस जमीन पर जमीन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर, उस जमीन की प्लॉटिंग कर कई लोगों को बेच दी गई, जिस जमीन को खरीद लोगों ने अपना घर भी बनवा लिया, उन्होने यह भी कहा की इसके अलावा कुलटी मे ऐसे कई सरकारी जमीन और तालाब है, जिनकी अवैध रूप भराई कर उसपर कब्ज़ा कर उसकी खरीद बिक्री की जा रही है और जिला प्रशासन मौन बैठी है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के आदेश पर जमीन माफियाओं पर कार्रवाई भी हुई, जिस कार्रवाई मे अबतक पाँच लोगों की गिरफ़्तारी भी की गई, जिस गिरफ़्तारी के बाद आसनसोल के अन्य भू माफियाओं की अब भी नींद उड़ी हुई है, उनको यह डर सताने लगा है की कहीं अगली बारी उनकी तो नही, यही कारण है की वह पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के उन अधिकारीयों के साथ सेटिंग करने मे लगे हैं जो मामले की जाँच कर रहे हैं, यहाँ तक की उन जाँच कर्ताओं को सेटिंग करने के लिये राज्य के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के कुछ नेताओं के घरों व उनके कार्यालयों तक के चक्कर काट रहे हैं, सुकांत ने यह भी कहा की इस बार जमीन माफियाओं के मामले मे उनको कोई आश्वासन नही चाहिए बल्कि उनके खिलाफ एक्शन चाहिये अगर ऐसा नही होता है तो वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर बीएलआरओ ऑफिस मे ताला लगा देंगे, कांग्रेस नेता की चेतावनी को सुन कुलटी के बीएलआरओ ऑफिस के रेवेन्यू अधिकारी सोमनाथ भौमिक ने कहा की उनको कॉंग्रेस नेता के द्वारा कुछ जमीन माफियाओं द्वारा कुलटी विधानसभा इलाके के कई सरकारी जमीन व तालाब की अवैध रूप से भराई कर उनकी खरीद बिक्री करने की लिखित शिकायत दी गई है, जिस शिकायत के आधार पर वह सात दिनों के अंदर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे, उन्होने यह भी कहा की कांग्रेस नेता के द्वारा दी गई शिकायत ने कुलटी बीएलआरओ ऑफिस के ठीक बगल मे एक तीस सतक सरकारी जमीन की भी शिकायत मिली है, जिस जमीन पर ग्रीन प्रोजेक्ट के माध्यम से दमकल विभाग का कार्यालय बनने वाला था, उस जमीन की भी जाँच की जा रही है और जाँच कर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले तमाम लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी