गुरु शिष्य परंपरा को दर्शाया नोपानी अल्लुमिनाइ एसोसिएशन ने, नोपानी विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का सम्मान

कोलकाता : 11 दिसंबर। कोलकाता के नामचीन शिक्षण प्रतिष्ठान श्री दौलतराम नोपानी विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा गठित नोपानी अल्लुमिनाइ एसोसिएशन ने गत शनिवार को एक अभिनव पहल करते हुए विद्यालय में विगत सात दशकों से पढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया। गुरु उत्सव शीर्षक से आयोजित इस सम्मान समारोह से शिक्षकों में भी ख़ुशी दिखी। वर्षों तक विद्यालय के रेक्टर रहे ए सैमुएल राज 94 वर्ष की उम्र में भी आयोजन में पधारे और छात्रों को आशीष दिया।

आयोजन के सूत्रधार वर्तमान ट्रस्टी एवं अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तुलस्यान ने सभी गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नोपानी विद्यालय से सफल और सामर्थ्यवान छात्रों की बड़ी श्रृंखला तैयार की है जो देश-विदेश में प्रतिष्ठित हैं और अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।

सम्मानित किये गए शिक्षकों में दिव्येंदु सेन शर्मा, अवधेश राय, विनय कुमार त्रिवेदा, गिरिधर राय, अभय मिश्रा, आलेख शर्मा, आनंदन लीओन, अरुण सरकार, अरुणावा कुंडू, अशोक कुमार सिंह, भास्कर बासु, कार्लटन होल्ट, अशोक कुमार सिंह, ईशा भट्टाचार्य, इशरत जहान, जयंती राहा , नबेंदु भट्टाचार्य, नीलांचल चट्टोराज, पार्थ सारथी चक्रवर्ती, पीयूष चतुर्वेदी, सीमा बिंदल राय, शांता चौधरी, सुदीप्ता पणिककर, अंजलि गुप्ता, बन्दना चक्रवर्ती, बिंदु गुप्ता, डेनियल गोम्स, दिलीप कुमार दास, जयंत कुमार भट्टाचार्य, जयदेव चटोपाध्याय, कल्पना भट्टाचार्य, कृष्णा बैद्य, कृष्णा चक्रवर्ती, ललिता अग्रवाल, मनीषा भट्टाचार्य, मीनाक्षी आनंद, मोनिका कोस्टा, नीलांजना चटर्जी, निवेदिता मजूमदार, नुसरत जहान, ओल्गा घोष, पूरबी घोष, रंजना पॉल, रिंकू दासगुप्ता, रूम चक्रवर्ती, रूपा मुख़र्जी, संघमित्रा दास, संगीता चौधरी, सरिता घोष, राजेश दुबे, रामपद माइती , श्यामल सिन्हा, सुशोभन भट्टाचार्य, राजेश मिश्रा, शिप्रा कुमार, शुक्ल सिन्हा, श्यामली राय, सीमा भौमिक, सोमा गुप्ता, वेदिका भुइयां प्रमुख थे।

अल्लुमिनाइ की तरफ से सचिव आशीष सिंह, संयुक्त सचिव मनीष ख़याल, संयोजक निखिल सुरेका एवं निखिल गिनोरिया आदि की सक्रियता से आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी विद्यालय के पूर्व छात्रों ने आपसे सुर और साज से अविस्मरणीय बनाया जिनमें मनीष यदुका, संजय थरड , समिट लाखोटिया आदि मुख्या थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार लोहिया ने किया। कार्यकारिणी के मनीष बजाज, मितेश बागड़ी, सौरभ बेंगाणी, अभिषेक तापड़िया, अमित सुभाष जैन, आशीष अग्रवाल तथा प्रिंस अग्रवाल आयोजन को सफल बनाने में सारथी बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?