

कोलकाता । लायन्स इंटरनेशनल जिला 322 बी1 एवम् बी2 द्वारा मैनेजिंग डायबिटीज फॉर ए हेल्थियर लाइफ का विमोचन गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में लायन देशप्रिय पार्क में किया गया । कार्यक्रम के संयोजक कोलकाता सिटीजन्स फोरम के समाजसेवी राजेन्द्र खंडेलवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी1 सलोनी साल्वी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी2 विजय जोधानी, डी सी डायबिटीज बी1 लीला मुरारका, डी सी डायबिटीज बी2 रमेश अग्रवाल एवम् लायन बंधुओं ने डॉक्टर बिजय पाटनी द्वारा लिखित पुस्तक मैनेजिंग डायबिटीज फॉर ए हेल्थियर लाइफ को जीवन में स्वास्थ्य के लिये उपयोगी बताया । लायन सुभाष मुरारका ने बताया बिजय पाटनी ने मधुमेह (डायबिटीज) से जीवन सुरक्षा के लिये लाइफस्टाइल, पौष्टिक भोजन एवम् मधुमेह से सुरक्षा की उपयोगी जानकारियां पुस्तक में दी है । उन्होंने कहा नागरिकों का ब्लड शुगर – ग्रुप, ब्लड प्रेशर परीक्षण भी किया गया । कार्यक्रम में मरणोपरांत नेत्र दान की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा जीवन में व्यायाम, तैराकी, योग तथा कम कैलोरी आहार के माध्यम से शरीर के सही वजन को बनाए रखना, तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करना, फल और अधिक फाइबर वाले पौष्टिक भोजन का सेवन करना, नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करना एवम् सक्रिय रहना डायबिटीज से सुरक्षा के लिये जरूरी है । पीडीजी पी एल शाह, लायन रोशन ड्रोलिया, इंद्राणी चौधरी, विनीता झुनझुनवाला, ओ पी बांगड़, मोहनलाल अग्रवाल, एस एस राजपूत, चेतन जैन एवम् लायन बन्धु सक्रिय रहे ।
