कोलकाता:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में फिलहाल बारिश से हल्की राहत मिलेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य है जबकि अधिकतम तापमान भी 32.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। रविवार सुबह 3:00 बजे तक राजधानी कोलकाता में 12.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर बंगाल के पांच जिलों अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कूचबिहार और कालिमपोंग में फिलहाल लगातार बारिश जारी रहेगी। वातावरण में अपेक्षित आद्रता 98 फ़ीसदी अधिकतम और 73 फ़ीसदी न्यूनतम है। इसकी वजह से बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सप्ताह भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।