कोलकाता:पश्चिम बंगाल में चिटफंड मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने राज्य के मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को नोटिस भेजा है। उन्हें आईकोर चिटफंड के संबंध में पूछताछ के लिए आगामी 13 सितंबर को सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में बुलाया गया है। इसके पहले अप्रैल महीने में भी प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें नोटिस भेजा था लेकिन वह चुनाव प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देकर जांच एजेंसी के दफ्तर में नहीं गए थे। चटर्जी के अलावा निवर्तमान तृणमूल पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को भी तलब किया गया है। वह कोलकाता के 101 नंबर वार्ड के पार्षद रहे हैं। पता चला है कि बप्पादित्य और पार्थ के संबंध आईकोर चिटफंड कंपनी के साथ बहुत अच्छे थे। नाकतला दुर्गा पूजा कमेटी के प्रमुख के तौर पर पार्थ शुरुआत से ही रहे हैं और आई कोर कंपनी इसे लगातार प्रायोजित करती रही है। एक वीडियो में पार्थ चटर्जी आईकोर के कार्यक्रम मंच पर संबोधन करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वह कंपनी की सराहना कर रहे हैं। बाद में इस कंपनी ने बंगाल, ओडिशा, असम, झारखंड और बिहार के लाखों लोगों के करोड़ों रुपये गबन कर लिए हैं। गत 17 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने आईकोर चिटफंड समूह के प्रमुख रहे अनुकूल माइती की पत्नी कणिका माइती को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। उसने कई सारे दस्तावेज भी जमा कराए हैं जिसमें इन दोनों नेताओं के कनेक्शन की जानकारी मिली है।