नैहाटी उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की कई घोषणाएं, घाट का नामकरण बड़ो मा के नाम पर

बड़ो मां मंदिर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 26 नवंबर । नैहाटी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय जनता के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। मंगलवार को ममता बनर्जी नैहाटी के प्रसिद्ध बड़ो मा मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने नैहाटी फेरी घाट का नामकरण ‘बड़ो मा’ के नाम पर करने की घोषणा की। इसके साथ ही, उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक नया पुलिस फांड़ी स्थापित करने की भी घोषणा की।

ममता बनर्जी ने बड़ो मां मंदिर के दर्शन के दौरान मंदिर से संबंधित फेरी घाट को पुनर्निर्मित कराने की बात भी कही। उनके साथ बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक, विधायक राज चक्रवर्ती, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम और नैहाटी-भाटपाड़ा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में जनता का धन्यवाद देते हुए नैहाटी और भाटपाड़ा के अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह ओपीडी सेवा पार्थ भौमिक के सांसद निधि से बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जब बैरकपुर और भाटपाड़ा में अशांति फैली थी, तब मैं खुद यहां आकर जनता के साथ दो घंटे तक सड़क पर बैठी थी, ताकि लोग भयमुक्त होकर घरों से बाहर आ सकें।

उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना जिले का यह क्षेत्र अक्सर अशांति के लिए चर्चा में रहता है। नैहाटी में नई पुलिस फांड़ी स्थापित करने का फैसला इस अशांति को रोकने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

नैहाटी समेत राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में हाल ही में उपचुनाव हुए थे, जिनमें तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की। नैहाटी से तृणमूल के प्रत्याशी सनत डे ने लगभग 50 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की। हर साल नैहाटी के बड़ो मां मंदिर में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन होता है। पिछले साल इस मंदिर की शताब्दी पूरी हुई थी और हाल ही में इसका पुनर्निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?