बराकर, बराकर गौशाला के संस्थापक सदस्य और अग्रसेन भवन के पूर्व अध्यक्ष 89 वर्ष पोकरमल अग्रवाल का बराकर हटतला रोड स्थित उनके आवास पर सोमवार की सुबह निधन हो गया।
इस संबंध में उनके पुत्र तथा बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया हैं कि बराकर पिंजरापोल सोसाइटीज द्वारा संचालित गौशाला कमेटी के संस्थापक सदस्य रहे हैं और कल्याणीश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में दस साल तक पूर्व अध्यक्ष रहने के अलावा मौजूदा समय में ट्रस्टी भी थे। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं। मगंलवार को बराकर नदी तट पर उन्का अंतिम संस्कार किया जायेगा। अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके मौत की खबर सुनकर उनके शुभ चिंतकों का ताता घर पर लगा रहा ।