
कोलकाता। फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ ने संस्था के चेयरमैन अरविन्द बियानी, संस्थापक अध्यक्ष अजय सराफ, अध्यक्ष कमल सराफ के मार्गदर्शन में मंगसिर बदी नवमी उत्सव समिति एवं ऐतिहासिक सती मन्दिर बचाओ कमेटी की मंगल कलश शोभायात्रा में शामिल भजन मंडलियों, श्रद्धालु भक्तों में शर्बत, टॉफी – चॉकलेट, मिनरल वाटर वितरण कर सेवा कार्य किया । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने बताया कार्यकर्ताओं ने सती दादी की झांकी की आरती उतारी। उन्होंने बताया कि सेवाकार्य में बिमल भौतिका, शिव कुमार बुबना, राजेश गोयनका, पंकज देवड़ा, पवन बजाज, सुमित अग्रवाल, सुशील भरतिया, प्रदीप पोद्दार, नन्द किशोर पोद्दार, दिलीप विद्यासरिया, मयुर देवड़ा, श्याम गुप्ता, किशन गोयल, प्रदीप शर्मा, विनोद मण्डल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
