
मोहम्मद जाकिरियाः इस्लामपुरःशुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर, सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित और उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन के सहयोग से इस्लामपुर के कोर्ट मैदान में ‘बंगला मोदर गर्व’ शीर्षक कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के माननीय मंत्री (अपरंपरागत ऊर्जा विभाग), उत्तर दिनाजपुर के माननीय जिला अधिकारी, इस्लामपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, इस्लामपुर के विधायक, इस्लामपुर के अनुमंडल अधिकारी, जिला परिषद के शिक्षा और खाद्य विभाग के सभापति, इस्लामपुर नगरपालिका अध्यक्ष और रायगंज नगरपालिका प्रशासक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
