आसनसोल। रानीगंज सिटीजंस फोरम की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने रानीगंज के विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को पश्चिम वर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम से मुलाकात की और रानीगंज के विकास को लेकर कई मुद्दे उनके सामने रखें इस बारे में संगठन से जुड़े प्रदीप कुमार नंदी ने कहा कि आज जिला शासक के साथ एक प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक हुई इस बैठक में रानीगंज को फिर से सब डिवीजन का दर्जा लौटने की मांग की गई इसके अलावा रानीगंज के राजार बांध तालाब को फिर से ठीक करने की मांग की गई उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा तालाब है तकरीबन 43 एकड़ में यह फैला हुआ है लेकिन वर्तमान में इस तालाब की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है पानी बहुत खराब हो चुका है उस तालाब को ठीक करने की मांग की गई उन्हें कहा कि कुछ समय पहले पता चला था कि उस तालाब को ठीक करने के लिए 6 करोड रुपए सरकार की तरफ से दिए गए हैं लेकिन अभी तक तालाब का रखरखाव शुरू नहीं हुआ है आज के इस बैठक में उस पर भी चर्चा हुई इसके साथ ही ट्रैफिक जाम को लेकर भी बातचीत हुई उन्होंने कहा कि रानीगंज में टोटो की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि ट्रैफिक जाम एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है इसके अलावा मिनी बसें भी जहां पर उनका स्टॉपेज नहीं है वहां पर रुक जाती है जिस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है उन्होंने कहा कि जिला शासक ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से जो भी होगा वह जरूर करेंगे।