दुर्गापुर। जियो टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. दुर्गापुर फरीदपुर थाने के बारागदिरी के युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे दुर्गापुर सब डिविजनल कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के आवेदन के साथ आरोपी को पेश किया गया। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे गये हैं ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के शावनी थाना क्षेत्र में घटी. महाराष्ट्र पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह धोखाधड़ी सैकड़ों लोगों के साथ की गई है. जालसाजों ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अलावा शॉवनी पुलिस स्टेशन में भी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। महाराष्ट्र के शावनी थाने की पुलिस जांच शुरू की। जांच के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को दुर्गापुर फरीदपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर दुर्गापुर फरीदपुर थाने के बरागरिया इलाके में छापेमारी की. यहीं प्रणब आनंद मंडल को घर से गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि 16 करोड़ की ठगी हुई है। जब ट्रांजिट रिमांड पर दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट ले जाया गया, तो सब-डिविजनल कोर्ट के न्यायाधीश ने तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड का आदेश दिया। महाराष्ट्र पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में सिर्फ प्रणब आनंद मंडल ही नहीं बल्कि कई युवा इस गिरोह को चलाते थे. प्रणब आनंद मंडल उनमें से एक हैं. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा और इस बात की जांच की जाएगी कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.