आसनसोल मे गाड़ी पर पुलिस का फर्जी स्टिकर लगाकर घूम रहे दो को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस जांच मे जुटी

आसनसोल। आसनसोल साउथ थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने संदेह के आधार पर सोमवार को आसनसोल के बीएनआर इलाके में स्थित कॉफी हाउस गेट के सामने संदिग्ध हालत में खड़ी एक बंगाल नंबर ‘होंडा सिटी’ कार,को पकड़ा जिस पर बड़े अक्षरों में ‘पुलिस’ का स्टीकर लिखा हुआ था, लेकिन जांच में पता चला कि यह पुलिस की गाड़ी नहीं थी जब गाड़ी में बैठे कपिल बर्मन और स्वप्निल शर्मा से पूछताछ की गई तो वह इस बात का कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए कि पुलिस अधिकारी ना होते हुए भी उनकी गाड़ी में पुलिस का स्टिकर क्यों लगा हुआ था इस पर पुलिस ने दोनों को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर कार को भी कब्जे में ले लिया और असनसोल साउथ पुलिस थाना ले आई, जहां दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह गाड़ी किसकी है और गाड़ी पर पुलिस का स्टिकर क्यों लगा हुआ था।सूत्रों के मुताबिक, यह दोनों युवक अक्सर आसनसोल के रवींद्र भवन के पास कॉफी हाउस में दस से पंद्रह युवकों के साथ पहुंचकर घंटों गुप्त बैठकें करते थे। पुलिस को संदेह है कि इन युवकों का कोई बड़ा गैंग है जो किसी बड़ी योजना की तैयारी में था। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर इनकी क्या योजना थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
वही पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार के चालक ने पिछले तीन सालों से इस कार का न तो बीमा करवाया, न ही फिटनेस या प्रदूषण प्रमाणपत्र बनवाया। कार को किसी और के नाम पर चलाया जा रहा था,जिसका नाम अंकिता अग्रवाल बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई अन्य लोग भी पकड़े जा सकते हैं। कार के सभी दस्तावेज़ भी जाली पाए गए हैं। इस रहस्यमय मामले पर पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?