आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल बाजार स्थित पद्दो तालाब में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की नजर तालाब में तैरता हुआ उस व्यक्ति के शव पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि युवक तालाब में कैसे डूबा और उसकी मौत कैसे हुई इस पर अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन लोगों ने आज सुबह तालाब में तैरता हुआ शव को देखा इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मृतक का नाम कन्हैया बताया जा रहा है जो खटीक पाड़ा के निकट स्थित दलित बस्ती का निवासी था। वही शुरुआती तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है। लेकिन युवक तालाब में कैसे डूबा पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। शुक्रवार सुबह ही छठ पूजा को लेकर इस तालाब में भारी संख्या में भीड़ थी और इसके ठीक एक दिन बाद इस तालाब से एक युवक का शव मिला है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों के बारे में पता चलेगा।