रानीगंज। गोष्टमी मेला के अवसर पर शनिवार को कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी रानीगंज गौशाला द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में गौ माताओं को नए वस्त्र पहनाए गए और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उन्हें श्रद्धापूर्वक पूजा अर्पित की। इस्कॉन टेंपल के श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल होकर मेले की शोभा बढ़ाई। इस आयोजन में गौशाला के अध्यक्ष सुमित कयाल,कार्यकारी अध्यक्ष रितेश खैतान,सचिव बिनोद बंसल,ललित खेतान,दीपक कालोटिया, राकेश तोदी, दीपक जालान,पवन बाजोरिया और विकास सतनालिका उपस्थित रहे। सुमित कयाल ने बताया कि गौ माताओं को नहलाकर,सजाकर उनकी विशेष पूजा की गई। इस शोभायात्रा में श्री श्याम बाल मंडल,श्री राणीसती सत्संग समिति,श्री शक्तिधाम चैरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सहित कई संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। शोभायात्रा के दौरान देवी-देवताओं की सुंदर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय-पान की व्यवस्था की गई, वहीं विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
शाम पाँच बजे रानीगंज गौशाला में मेले का आयोजन होगा, जिसमें तुला दान, कलश दान, और गुड़-रोटी का भोग भक्तों द्वारा अर्पित किया जाएगा। दुर्गापुर इस्कॉन एवं कोलकाता के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से ‘फनफिएस्टा’ तथा मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा जल एवं चाय की नि:शुल्क व्यवस्था कराई जाएगी।