कोलकाता । सामाजिक कार्यकर्ता का व्यक्तित्व एवम् कृतित्व सदैव प्रेरक होता है । नागरिक स्वास्थ्य संघ के पूर्व अध्यक्ष,भारत स्काउट एंड गाइड्स (पश्चिम कलकत्ता) के संरक्षक एवम् माहेश्वरी सेवा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय गोकुल चन्द चांडक ने सेवा, परोपकार के सिद्धान्त को जीवन में अपना कर जीवनपर्यंत युवा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवम् प्रेरणा दी । उपरोक्त भावांजलि अर्पित करते हुए नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी एवं विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय गोकुल चन्द चांडक के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवम् स्काउट ग्रुप की ओर से गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया । पार्षद मीना पुरोहित, पार्षद राजेश सिन्हा एवम् सामाजिक संस्थाओं की ओर से लक्ष्मी कुमार बियानी, बुलाकी दास मिमानी, चांद रतन लखानी, देवेन्द्र भैया, मदन मोहन दमानी, नंदकिशोर लाखोटिया, संजय हरलालका, मनोज जयसवाल, हरिप्रकाश सोनी, हीरालाल किराडू, मालचंद चांडक, वर्षा डागा, नरेन्द्र अग्रवाल, पवन बंसल, अशोक झा, अरुण सोनी, घनश्याम मूंधड़ा, अनूप गुप्ता, महेश आचार्य, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, बिमल बालासिया, अशोक गनेरीवाल, स्वयंप्रकाश पुरोहित, विनोद दमानी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की । स्वर्गीय गोकुल चन्द चांडक के पुत्र प्रकाश, विकास चांडक एवम् परिवार के सदस्यों को इस दुःख के समय धैर्य धारण करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे, इस भावना से शोक संवेदना पत्र चांडक परिवार को प्रदान किया गया । श्रद्धांजलि सभा का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया ।